24 न्यूज अपडेट उदयपुर। लोग जब भी उदयपुर के प्रवेश द्वार सूरजपोल से गुजरते हैं उनको पुराना चौड़ा-चौड़ा सा और खुला-खिला सा चौराहा याद आ जाता है। बीच में छोटी से घुमटी और शानदार सड़क, पीछे एक छोटा सा पार्क। मगर स्मार्ट सिटी के कामों के चक्कर में ऐसा चक्का घूमा कि सड़क छोटी कर दी गई और घूमावदार सर्कल इतना बड़ा हो गया कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। देहलीगेट से आने वाले वाहन कई बार घूमावदार सर्कल के चक्कर में सर्कल पर ही पलट गए और हादसे भी हुए मगर नेताओं ने एक नहीं सुनी और कई चुनाव निकाल लिए। अब निकाय चुनावों में कहीं यह सर्कल मुद्दा न बन जाएं और वोट मांगने जाने वालों को विरोध सामना नहीं करना पड़े इसलिए सूरजपोल सर्कल को एक तरफ से सात फीट छोटा किया जा रहा हैं। इसका काम शुरू हो चुका हैं। यह चौराहा अधिकम सात फीट अंदर जाएगा जबकि कर्व में यह कम अंदर लिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वाहन सीधे देहलीगेट से आते हुए बिना किसी बाधा के उदियापोल की तरफ प्रस्थान कर सकें। अचरज की बात है कि यह असेसमेंट हमारे स्मार्ट सिटी के मोटी तनख्वाह वाले अफसरों और अति मूर्धन्य इंजीनियरों ने पहले क्यों नहीं लगाया कि इतना बड़ा सर्कल बनने के बाद यह सुविधा की बजाय दुविधा का कारण बन जाएगा। नेताओं को भी सालों तक जनता की तकलीफ से कोई मतलब नहीं रहा मगर अब निकाय चुनाव आते ही सर्कल को छोटा करने का बहुत बड़ी उपलब्धि वाला कार्य किया जा रहा है। अब यह भी असेसमेंट हो जाना चाहिए कि इस सर्कल से जनता को कितना फायदा हुआ, बडी बड़ी बसों में बैठ कर लोगों को सर्कल से घूमते हुए कितना आनंद आया। अव्वल तो हमारे नेताओं को उसी समय इस सर्कल की डिजाइन को खाजिर कर देना था मगर यदि कोई आर्थिक मुद्दा भी था तब भी उसे इस हद तक तो छोटा कर ही देना था जिस हद तक जनता परेशान न हों। अब टूरिस्ट आते हैं तो चकित रह जाते हैं कि यह कैसा चौराहा है जहां पर निकलने के लिए केवल एक गली है। फुटपाथ पर भी वाहन दौड़ रहे हैं। मज की बात ये भी कि आज भी यहां पर एक कचरा गाड़ी की ट्रोली पलट गई। इससे पहले एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधा पार्क में घुस गया था। आज हमने मौके पर मौजूद लोगों से बात की तो अधिकतर का कहना था कि बनते समय कही लोगों के विरोध का नजरअंदाज किया गया जिसका नतीजा ये है कि आज जनता के पैसे खर्च करके वापस छोटा किया जा रहा है। अफसरों की गलती जनता क्यों भुगतें। इसका खर्चा नेताओं और अफसरों से वसूला जाना चाहिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.