24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के सायरा से करीब 15 किलोमीटर दूर पला गांव पास पला गांव में बीती रात को कुछ लोगों के समूह ने चार घरों पर धावा बोलते हुए उन्हें आग लगा दी। आग से धर जलकर राख हो गए। घबराए लोग वहां से निकल कर दूसरे गांव में शरण ली और बाद में पुलिस तक पहुंचे। सायरा थाना पुलिस को पला गांव के निवासी सगाराम ने दी रिपोर्ट में बताया कि 27 अप्रैल रात को करीब 11 बजे उनके और पड़ोस के चार घरों का आग लगा दी। लपटें देखकर शोर मचाते हुए इन घरों में रहने वाले लोग वहां से भाग कर निकले। सामने करीब 30 से 35 लोग थे जिनके हाथों में लठ, कुल्हाड़ी और पत्थर थे।घरों में रहने वाले लोग उन्हें देख कर जान बचाकर भाग छूटे व पास के गांव में शरण ली। सायरा थाने को सूचित किया। एएसआई वरदी चंद राजपूत ने मौका पर्चा बनाया लेकिन, रिपोर्ट देने वाला वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर मकानों को आग के हवाले करने से नुकसान पहुंचा है, घरों में रखा सामान, अनाज और नकदी जलकर राख हो गई। सगाराम की रिपोर्ट पर कालाराम, पुरमारा राम, ताराराम, पगाराम, हीराराम, भोमाराम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। एएसआई ने बताया कि दो घर और बाकी झोपड़े जल गए। पुलिस ने बताया कि इन परिवारों के आपस में कोई लेन-देन का मामला बताया जा रहा है लेकिन बात प्रेम विवाह को लेकर भी आ रही है।
बदमाशों ने फूंके दिए 4 घर, जान बचाकर भागे लोग, दूसरे गांव में ली शरण

Advertisements
