Site icon 24 News Update

बजट घोषणाओं के लिए अधिस्वीकृत पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, समाज के सजग प्रहरी और लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं पत्रकार, प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी मिलकर करें काम, बड़ा सवाल- जो अधिस्वीकृत नहीं, उनके लिए कोई घोषणाएं क्यों नहीं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। पत्रकार संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए निष्पक्षता और पूरी सच्चाई के साथ प्रत्येक घटना को जनता के सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्भीकता के साथ काम कर रही इस कौम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर परिवर्तित बजट 2024-25 में पत्रकारों के लिए हुई घोषणाओं के आभार समारोह में कहा कि प्रशासन, राजनीति और पुलिस की तरह पत्रकार भी प्रदेश के समग्र कल्याण तथा विकसित राजस्थान के संकल्प सिद्धि को पूरा करने में जुटे हुए हैं। आगे भी इसी तरह पत्रकार सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक रहें। साथ ही, समाज के प्रत्येक पहलू को सशक्त बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में पत्रकार कल्याण को प्राथमिकता दी है। पत्रकारों ने अपनी मांगों की सुनवाई पर मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री शर्मा को साफा, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान राज्यभर से आए वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा शुरू से ही यह मानना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पत्रकारों का आकलन होना चाहिए। इसलिए सरकार द्वारा इस वर्ष के परिवर्तित बजट में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के लिए स्व. श्री बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। साथ ही, पत्रकार कल्याण के लिए बजट में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण की आयु सीमा में छूट, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम सहित विभिन्न कदम उठाए गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि आगे भी राज्य सरकार लोकतंत्र के इस स्तंभ को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी।
अधिस्वीकृत को ही मिलेगा लाभ
बजट घोषणाओं का लाभ अधिस्वीकृत पत्रकारों को ही मिलने वाला है जबकि बड़ी संख्या में कई ऐसे पत्रकार हैं जो अधिस्वीकृत नहीं है मगर फिर भी बरसों से मुस्तैदी से काम कर रहे हैंँ। उनके लिए ना तो बजट में कोई प्रावधान किया गया है ना ही मुख्यमंत्री से मिले पत्रकारों ने कोई मांग उठाई है। जबकि यह मांग लंबे समय से उठती आ रही है कि सभी पत्रकारों को कम से कम चिकित्सा सुविधा समान रूप से मिलनी ही चाहिए मगर इस ओर से पत्रकारों में धड़ेबंदी है। एक पत्रकार वे हैं लो अधिस्वी$कृत व लाभार्थी हैं व दूसरे वे जिनके लिए कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है।

Exit mobile version