फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय, तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ समापन
24 न्यूज अपडेट उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी फिटनेश अच्छी रहे, उसके लिए व्यक्ति का किसी न किसी प्रकार के खेल से जुड़ना आवश्यक है। खेल हमें मोटिवेट करते है साथ ही जीवन में हेप्पीनेस के लिए आध्यात्मिक, मानसिक, शारीरिक का मजबूत होना भी आवश्यक है और ये हमें खेल के माध्यम से ही प्राप्त हो सकते है। प्रांरभ में प्राचार्य डाॅ. शैलेन्द्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन
दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिला / पुरूष 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फैंक, लम्बी कूद, भाला फैंक, तस्तरी फैंक, वालीबाॅक, बैडमिंटन एकल-युगल, टेबल टेनिस, शतरंज, केरम, क्रिकेट, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतियोगिता में आगामी दिनो में होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मान किया जायेगा। संचालन डाॅ. प्रज्ञा भटट् ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान डाॅ. सुमिता खाउण्ड, डाॅ. विनोद नायर, डाॅ. प्रज्ञा भटट्, डाॅ. कार्तिक सुखवाल, डाॅ. संतोष लाम्बा, डाॅ. रोहित कुमावत का सहयोग रहा है।

