Site icon 24 News Update

फलौदी सट्टा बाजार ने उड़ाए भाजपा के होंश, इस बार भी भाजपा की लहर मगर 25 का आंकड़ा नहीं

Advertisements

उदयपुर। फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा के होंश उडाए हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक लोकसभा चुनावों में भाजपा को 330 से 333 सीटें आने की संभावना है मगर राजस्थान में दावे बीजेपी को परेशान करने वाले जरूर है। देश के प्रमुख सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस को 41 से 43 सीटें आने की संभावना है। भाजपा की सीटों की संख्या अभी 330 से 335 सीटों की है। इसका भाव 1 रुपए, 350 सीटों का भाव 3 रुपए और 400 सीटों का भाव 12 से 15 रुपए चल रहा है जबकि भाजपा को 400 सीटों के मिलने का भाव 4 से 5 रुपए चल रहा है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार दावा किया जा रहा है कि भाजपा अपने बलबूते पर 400 सीटें नहीं ला रही है। इसके बाद बात करते हैं राजस्थान की। यहां पर थोडी सी उलट स्थित है। राजस्थान में फलोदी सट्टा बाजार का दावा भाजपा नेताओं की टेंशन बढ़ाने वाला है। सटोरियों का दावा है कि राजस्थान में बीजेपी इस बार 25 सीटों की जीत की हैट्रिक नहीं लगाने जा रही है। बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की सभाओं में आ रही भीड़ से उनकी जीत की संभावना बहुत अधिक हो गई है। इसी प्रकार बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा राजस्थान की 2 सीटों पर भाजपा फंस गई है। राजस्थान में बीजेपी की लहर तो आ रही ह लेकिन यह 25 सीटों को जितानी जितनी नही है। सट्टा बाजार के अनुसार बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के लिए जीत आसान नहीं रहेगी तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जोधपुर हॉट सीट भी फंसी हुई है। सट्टा बाजार के दावों के अनुसार ये दोनों सीटें सत्तारूढ़ दल के लिए जीतना आसान नहीं होगा। इधर बांसवाड़ा सीट के बारे में अब भी भाजपा पर ही दांव लगाया जा रहा है।

Exit mobile version