

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी स्कूल बस ने सरकारी शिक्षक को कुचल दिया। जिसके बाद शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, विरोध में रास्ता जाम कर दिया। इधर, घायल अवस्था में शिक्षक को डूंगरपुर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी करणवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि मृतक शिक्षक आनंद डामोर (29) पिता गणेश रोज की तरह अपने खेरवाड़ा के ओगरा गांव से सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरा में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी निचला थूरिया स्थित रोड पर यह हादसा हुआ। निजी स्कूल विद्या निकेतन की बस ने शिक्षक को चपेट में ले लिया।
बस का पिछला टायर शिक्षक के शरीर के ऊपर से गुजर गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। शिक्षक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा। थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद मामले में आगे जांच की जाएगी।
साल 2019 में नौकरी लगी, पिछले साल शादी हुई थी
मृत शिक्षक आनंद डामोर के पिता पुलिस कांस्टेबल से रिटायर्ड हैं। आंनद तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और वर्ष 2019 में उसकी सरकारी शिक्षक के रूप में नौकरी लगी थी। पहली पोस्टिंग सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरा में हुई। पिछले साल आनंद की शादी हुई थी। आनंद की पत्नी सरकारी नर्स है और इनके तीन माह की बेटी है। हादसे के बाद से घर में मातम पसर गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.