24 न्यूज़ अपडेट जयपुर. महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बजट वर्ष 2024-25 में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 5-5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की घोषणा की गयी थी। इसके तहत एक हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है तथा 994 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी प्रारंभ हो गया हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नोर्म्स के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के अंतर्गत 400 से 800 की आबादी पर एक, 800 से 1600 पर 2, 1600 से 2400 पर 3 तथा इसी तरह 800 के गुणांक में एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है। जनजातीय, मरुस्थलीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 300 से 800 की आबादी पर एक आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इन निर्धारित मापदंडों के अनुसार नए आंगनबाड़ी खोलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 365 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में विकसित करने के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। साथ ही 2 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
इससे पहले विधायक श्री रोहित बौहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि एक हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने से शेष रही 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रारंभ करने की कार्यवाही भी शीघ्र कर दी जावेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.