Site icon 24 News Update

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं धर्मशालाकार्पण कार्यक्रम लेकर आज रेगर समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे रैगर समाज के गणमान्य लोग

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. जिलें में आम चोखला रेगर समाज ब्रांच गढ़ गहुंली माता पारोली के तत्वाधान में होने जा रहे दिनांक 13 दिसंबर 2024 के उपलक्ष में कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचने और कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने हेतु समाज जनों से आह्वान किया। राजस्थान की मेवाड़ की धरा मे महाआयोजन को लेकर समय समय तैयारी को लेकर जायजा लिया रहा है किसी भी बात को लेकर कमी नजर ना आए इसको लेकर अलग-अलग कमेटी बनाई गई है जिसमें कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे।विशेष मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार रेगर होंगे आयोजन समिति पदाधिकारियों की ओर से भोजन, माइक, टेंट, स्टेज डेकोरेशन, बिजली-पानी व्यवस्था को लेकर कमेटियों का गठन कर दायित्व सौंपे गए। आयोजन समिति अध्यक्ष रणजीत ओलेंडिया व नरेन्द्र कुमार रेगर ने बताया कि कार्यक्रम में रैगर समाज में जागरूकता को लेकर विशेष विशेष चर्चा की जाएगी शाहपुरा ही नहीं अपितु समाज में फैल रही को कुरीतियों पर रोक लगाने, रेगर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने,शराब पर अंकुश लगाना,महिलाओं में जागृति लाना,युवाओं को शिक्षा व राजनीति से जोड़ना, किसी भी प्रकार की घटना होने पर एकता को लेकर कई प्रकार के मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा जिससे आने वाले समय में रेगर समाज उभर कर अपना खुद का प्रतिनिधित्व खुद कर सके
रेगर महासभा के प्रदेशा अध्यक्ष दयानंद कुलदीप, भामाशाह एवं समाजसेवी बंसीलाल उदेणिया समाज सेवी नरेंद्र जोनवाल, केकड़ी महिला जिलाध्यक्ष विद्या देवी हिंनोनिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव लीलावती वर्मा, अखिल भारतीय रेगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीयध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, गंगा मंदिर पुष्कर के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डालचंद बदलोटिया, जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल, अखिल भारतीय रेगर महासभा जिलाध्यक्ष रतनलाल मुंडेतिया शाहपुरा छात्रावास अध्यक्ष देवीलाल नींदरिया मौजूद रहेंगे

Exit mobile version