24 News Update उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र “राष्ट्रीय तीर्थ”, टाइगर हिल्स, उदयपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति द्वारा सम्वत् 2082 के अवसर पर महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 28 व 29 मई को ऐतिहासिक गरिमा के साथ आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह में विविध सांस्कृतिक व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की श्रृंखला तय की गई है। जयन्ती की पूर्व संध्या पर 28 मई बुधवार को शाम 5ः45 बजे कुम्भा सभागार में एक भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, होंगे व मुख्य वक्ता ‘ऑर्गनाइज़र’ साप्ताहिक के प्रधान संपादक प्रफुल्ल केतकर सभा को संबोधित करेंगे। समारोह के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रशासनिक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
29 मई को डुग्धाभिषेक और कवि सम्मेलन
महाराणा प्रताप जयन्ती के मुख्य दिन 29 मई गुरुवार (ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया) को प्रातः 7 बजे “स्टैच्यू ऑफ प्राइड“ पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पारंपरिक डुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसी दिन शाम 7ः00 बजे पुनः कुम्भा सभागार में एक कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देशभर से आमंत्रित कविगण वीर रस व राष्ट्रभक्ति से प्रेरित काव्य रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
आयोजकों की अपील
समारोह के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा एवं संयोजक सी. ए. महावीर चपलोत ने उदयपुरवासियों सहित समस्त देशवासियों से इस समारोह में भाग लेकर महाराणा प्रताप के जीवन मूल्यों, राष्ट्रनिष्ठा और शौर्य की स्मृति को नमन करने का आह्वान किया है।
प्रताप गौरव केन्द्र पर प्रताप जयन्ती समारोह 28 से, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े होंगे मुख्य अतिथि

Advertisements
