24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. प्रजापत मेवाड़ा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 फरवरी को बेदला स्कूल ग्राउंड में आयोजित होगा। सम्मेलन में 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. इसको लेकर तैयारियाँ जोरों शोरों से चली रही है। शुक्रवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन की पहली पत्रिका बोहरा गणेश जी के चरणों में अर्पित की। इसको लेकर समाज के पंचों और मोतबीरों की एक बैठक बोहरा गणेश जी मंदिर में रखी गई. बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन और दो दिवसीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समारोह को संबोधित करते हुए समाज के मौतबीरों ने समाज में एकजुटता बनाए रखने के साथ सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करने का आव्हान किया। मेवाड़ा प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत में बताया कि 20 फरवरी को समाज का सामूहिक आयोजन पर समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 19 फरवरी शाम भजन संध्या के साथ होगी. इस दौरान प्रजापत सेवा संस्थान के संरक्षक बंशी लाल कुम्हार, सचिव कैलाश प्रजापत, राजेश प्रजापत, माँगी लाल, रामलाल प्रजापत, रघुनाथ, बाबूलाल सहित कई मौजद रहे।
प्रजापत समाज के सामूहिक विवाह की पहली पत्रिका बोहरा गणेश जी को भेंट, बैठक में लिए सुझाव

Advertisements
