Site icon 24 News Update

पॉलिटिकल ब्याव में हो गई फूंफा की एंट्री, किरोड़ीलाल बोले- बुआ का टिकट कटवाया, फूफा को हराऊंगा

Advertisements

दौसा। पालिटिक्स के ब्वाव में बस इसकी की कमी थी जो पूरी हो गई है। आज फूंफा की भी एंट्री हो ही गई। शुक्रवार को दौसा शहर में पीएम मोदी के रोड शो से पहले मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मुरारीलाल मीणा ने मेरी बुआ का टिकट कटवाया है, इसका मुझे दर्द है, अब मैं फूफा को चुनाव हराऊंगा। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- पिछले टाइम फूफा ने बुआ को चुनाव लड़वाया था। अब की बार बुआ का टिकट फूफा ने क्यों कटवाया। मेरी बुआ का टिकट कटने का मुझे दर्द है। इसलिए फूफा और मामा को हराउंगा। आपको बता दें कि दौसा से मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा ने 2019 में चुनाव लड़ा था ओर भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा के सामने हार गईं थीं। इस बार कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में किरोड़ी लाल ने मुरारीलाल पर अपनी पत्नी का टिकट कटवाने का तंज कसा। 5 दिन पहले महवा (दौसा) में कार्यकर्ता मीटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने कहा था कि मेरी पत्नी सविता किरोड़ीलाल मीणा की रिश्ते में बुआ लगती है। इस तरह मैं उनका फूफा लगता हूं। किरोड़ीलाल ने इसी का जवाब शुक्रवार को उसी व्यंग्य के लहजे में दिया। दौसा क्षेत्र से आने वाले कद्दावर नेता किरोड़ीलाल मीणा का गोत्र चारवाल है। यही गोत्र मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा का भी है। ऐसे में किरोड़ीवाल मीणा स्वीकार करते हैं है कि सविता मीणा रिश्ते में उनकी बुआ लगती है।

Exit mobile version