24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की करोड़ों की पांच बेशकीमती जमीनों को ईडी ने अटैच किया वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबुलाल कटारा पर आज कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकेश कुमार के निर्देशन में टीम सुबह 11 बजे सदर थाना पहुंची। जहां पुलिस जाब्ता और राजस्व विभाग के गिरदावर राजेंद्र कलाल, बाबुलाल डोन के निर्देशन में जमीनों पर कार्रवाई शुरू की। टीम ने सबसे पहले विजयाराजे ऑडिटॉरियम के पास में 1350 वर्गफीट का करोड़ों का प्लॉट देखकर उसे अटैच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय का बोर्ड लगाया। इसके बाद टीम मालपुर स्थित जमीनों पर पहुंची। यहां करीब 2 बीघा से अधिक की जमीन को अटैच करते हुए ईडी का बोर्ड लगाया। इसके बाद भाटपुर में भी कार्रवाई करते हुए तीन बीघा जमीन को अटैच किया। इस प्रकार टीम ने पांच बीघा जमीन को अटैच किया है। प्रर्वतन निदेशालय की टीम की ओर से फिलहाल लगातार कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबुलाल कटारा ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का पेपर स्टॉग रुम से चुराकर अपने सरकारी आवास पर लेकर गए थे। जहां पर अपने भतिजे विजय के साथ मिलकर पेपर को बेचा था। इस मामले में मुख्य आरोपी शेरसिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। एसओजी और ईडी की जांच में लगातार अग्रिम कार्रवाई जारी है। इसमें संपत्ति पर ईडी लगातार अधिकार कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.