Site icon 24 News Update

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई एवं निंबाहेड़ा डॉक्टर्स टीम से की मुलाकात

Advertisements

कविता पारख

आंजना ने हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉक्टर्स टीम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा । यहां पेच एरिया में हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समस्त डॉक्टर्स टीम को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने शनिवार को शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों की कुशलक्षेम पूछने के पश्चात भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई जयपुर के प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र खाड़िया एवं उनकी पूरी नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम और निंबाहेड़ा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार एवं उनकी पूरी टीम तथा बीसीएमएचओ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ से मुलाकात कर शिविर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिविर में सेवाएं प्रदान कर रहे भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई के समस्त चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय एवं बीसीएमएचओ के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version