Site icon 24 News Update

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकतआंजना ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर,दी उज्ज्वल भविष्य की शुभाकामनाऐं

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने रविवार को महिदपुर मध्य प्रदेश में आंजना समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता गुजरात से पधारे सेठ हरि भाई चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रणछोड़लाल आंजना पूर्व विधायक खाचरौद, बहादुर सिंह बोरमुंडला, किरण आंजना डिप्टी कलेक्टर नीमच, विक्रमसिंह मोहनपुरा, हटेसिंह पटेल एवं महेश आंजना, पद्मसिंह कीटिया एवं कमल पटेल थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में आंजना ने समाज की 125 होनहार प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर व ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आंजना के सम्मान समारोह में पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारीयों ने गर्मजोशी और ढोल नगाड़ों के साथ आंजना का स्वागत किया।समाजजनों ने साफा बांधकर,माल्यार्पण कर एवं ओपरणा ओढ़ाकर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। समाज द्वारा अपार स्नेह एवं सम्मान देने के लिए आंजना ने सभी का आत्मीय आभार जताया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्यजन मंचासीन थे। सम्मान समारोह में आंजना समाज के प्रदेश एवं केंद्रीय पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता गण एवं गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित।
आंजना समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी से जिला कांग्रेस के महासचिव एवं पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम आंजना एवं कारूलाल आंजना का समाजजनों द्वारा स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन अंतरसिंह आंजना ने किया तथा आभार ओम सिंह आंजना महू ने व्यक्त किया और उपरोक्त कार्यक्रम की समस्त जानकारी मनोहर सिंह गोगाखेड़ा ने दी।

Exit mobile version