24 न्यूज अपडेट. उदयपुर पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर की बैठक अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया की अध्यक्षता में हाथी पोल स्थित नोहरे में रखी गई। नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से समाज हित में समाज विकास हेतु कई निर्णय लिए गए। पूर्बिया समाज का सामूहिक विवाह 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया को करवाया जाएगा। जिसमें वर एवं वधू पक्ष से पच्चीस -पच्चीस हजार रुपए सहयोग राशि ली जाएगी। सामुहिक विवाह में समाज के नवयुवकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यूडीए से आवंटित समाज की भूमि की बाउंड्री वॉल एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु समाज के प्रति परिवार से न्यूनतम 5100 रुपए सहयोग राशि ली जाएगी। दिसंबर माह में पूर्बिया कॉलोनी मल्ला तलाई में मेडिकल कैंप डॉ कल्पेश पूर्बिया, नरेश पूर्बिया एवं भरत पूर्बिया के सानिध्य में करवाया जाएगा। पंचमुखी गणेश जी मंदिर व सती माता मंदिर में करवाए गए कार्यों का खर्च का अनुमोदन किया गया। सामाजिक कार्यक्रम नवरात्रि ,गणेश चतुर्थी एवं जलझूलनीय ग्यारस में समाज द्वारा खर्च की राशि अनुमोदन किया गया। बैठक में अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया, नरेश पूर्बिया, यशवंत पुरबिया, सूर्य प्रकाश पूर्बिया ,दिलीप पूर्बिया, मनोज पूर्बिया, प्रकाश पूर्बिया, रमेश पूर्बिया, ईश्वर पूर्बिया, बाल मुकुंद पूर्बिया , रेवंतीलाल पूर्बिया,पृथ्वीराज पूर्बिया, आनंद पूर्बिया, हेमंत पूर्बिया, सोनू पूर्बिया ,तरुण पूर्बिया, पीयूष पूर्बिया छगनलाल पूर्बिया व मंजू पूर्बिया उपस्थित थे।
पूर्बिया समाज का सामूहिक विवाह 30 अप्रैल 2025 को बैठक में लिए समाज विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय

Advertisements
