Site icon 24 News Update

’पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर में भगदड़ में महिला की मौत पर पुलिस कार्रवाई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में साउथ सुपरस्टार और ’पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ केस रद्द करने के लिए 11 दिसंबर को हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। हादसे के बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार की मदद भी की. उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया. अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन तय समय पर नहीं पहुंचे. जिसके चलते फैंस की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. अल्लू के कार्यक्रम के अंत में जब संध्या थिएटर पहुंचीं तो प्रशंसक उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर तैनात सुरक्षा और पुलिसकर्मियों की संख्या स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

Exit mobile version