Advertisements
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव उदयपुर ने बताया
कि पुलिस दिवस पर थाने पर साफ सफाई व विभिन्न प्रकार के पौधारोपण के उपलक्ष में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा के दिशा निर्देश पर कैलाश बोरीवाल, वृताधिकारी
वृत नगर पश्चिम व डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी थाना अम्बामाता मय थाना हाजा
के जाप्ते द्वारा पुलिस दिवस के उपलक्ष में थाना परिसर में साफ सफाई करते हुये, थाने परिसर मे
25 पेड पौधे जिसमे आम, जामुन व चिकु के पौधे लगाए जिनकी लम्बाई करीब 08 फिट से 10 फिट है
लगाए जाकर पौधो पर सुरक्षार्थ हेतु सभी पर ‘ट्री गार्ड’ भी लगाए गए व आस पास की कोलोनियों
में विभिन्न प्रकार के पेड पौधे जिसमें आम, नीम्बू, चीकू, जामून, अमरूद एवं अन्य छायादार पौधों का
रोपण करके प्रकृति के पर्यावरण को हरा भरा रखने हेतू करीब 300 पौधे लगाने हेतू सकंल्पित होकर
सकंल्प लिया है।

