Site icon 24 News Update

पुलिस थाना सविना का एक और कमाल, साईबर अपराधियों से वापस दिलाए 2 लाख 12 हजार रूपये

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। सविना पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों को 201222.25 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये हैं। थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट मिलने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंकों को तत्काल पत्राचार कर ठगो के खाते फीज करवाये गए व आवश्यक कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यि ंके पैसे रिकवर करवाये गए। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर यागेश गोयल की ओर से साईबर अपराधो पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर छगन पुरोहित के सुपरविजन मे फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि सुशील कुमार जानू 788 व कानि मुकेश कुमार 847 गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
निम्न मामलो में 15 दिन में राशि रिकवर कराई गई

  1. श्रीमती पुष्पा लबाना के माबाईल पर फोन कर बिना ओटीपी के खाते से 95000 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडिता को सम्पूर्ण 95000 रूपये की राशि रिकवर करवाई गई।
  2. श्री हिम्मत सिंह सुराणा से मकान किराये पर लेने के नाम पर ऑनलाईन पैसे भेजने के नाम पर 1 रूपया खाते मे मंगवा कर 99500 रूपये खाते से निकाल लेना जिस पर पीडित को 54900 रूपये की राशि पीडित को रिकवर कराई गई।
  3. श्री शंकरलाल मेनारिया के पास प्राईवेट नम्बर से मैसेज भेजने का कहकर 34000 रूपये की धोखाधडी कर लेना जिस पर पीडित को 26697.25 रूपये रिकवर कराई गई।
  4. श्री जयराजसिह के मोबाईल पर फोन कर क्रेडिट कार्ड के रिवर्ट पॉइन्ट को केश में बदलने का कहकर खाते से 40565 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को 20325 रूपये की राशि रिकवर कराई गई तथा शेष राशि के रिकवरी के प्रयास भी किये जा रहे है।
  5. श्री चुन्नीलाल को लोन दिलाने के नाम पर केडिट कार्ड से 4300 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को सम्पूर्ण राशि 4300 रूपये रिकवर कराई गई
    इस प्रकार अलग अलग रिपोर्ट पर कुल राशि 201222.25 रूपये पीडितो को लौटायी गई। उक्त टीम द्वारा गत 4 महीने में 690100.45 रूपये की रिकवरी कर पीडित को दिलवाये जा चुके है।
    पुलिलस टीम में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना, सुशील कुमार जानू कानि 788 थाना सविना (विशेष भूमिका) मुकेश कुमार कानि 847 थाना सविना शामिल है।
Exit mobile version