कविता पारख
24 न्यूज अपडेट. निम्बाहेड़ा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली। अपराध गोष्टी पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित की गई। विशेषकर सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर शिकंजा कसने, चोरी के माल व वाहन बरामद करने, पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की। बैठक में जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों से परिचय प्राप्त किया। गोष्ठी के आरंभ में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों से परिचय प्राप्त कर गोष्ठी के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर माल उपलब्ध कराने वाले, प्राप्त करने वाले व सप्लाई करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा अधिकाधिक धरपकड़ करने के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों, महिला व बालकों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व एक वर्ष से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के अंतर्गत साइबर शील्ड अभियान में साइबर धोखाधड़ी करने वालों के मोबाईल व बैंक एकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही सहित अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। इसी प्रकार यातायात प्रबंधन के तहत यातायात नियमों की अनदेखी कर उन्हें तोड़ने वाले दोषी वाहन चालकों के खिलाफ अधिकाधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। एसपी जोशी ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने व वाहन चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसने के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर माल व वाहन की बरामदगी के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी सुधीर जोशी के अलावा, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, रावतभाटा भगवत सिंह, महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल मुकेश सांखला सहित जिले के समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी व कार्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.