19दिन बीत जानें के बाद भी कोई कारवाही नहीं
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे रायमपुरिया का ऐसा मामला सामने आया जहां पीड़ित परिवार सभी विभागों में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर अंत में शाहपुरा ज़िला कलेक्टर के समक्ष पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां ज़िला कलेक्टर व जहाज़पुर एसडीएम के आसवासन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने आप बीती बताई जो कि मेरे स्वयं के नाम खातेदारी की जमीन ग्राम-जालमपुरा, पटवार हल्का आमल्दा के वर्तमान में खाता संख्या 24 आराजी संख्या 19/7 रकबा 1.08 है। जमीन स्थित थी। जिसको विपक्षी गण द्वारा षडयंत्र रच कर मेरे को जहाजपुर, तहसील लेकर आये और कहां कि जमीन की केसीसी ले रहें है तो जहाजपुर, तहसील मे चल मेरे को जहाजपुर तहसील में लाकर मेरे हक हिस्से की जमीन की बिकाव के कागजात तैयार करा लिये गये उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना शक्करगढ़ में दी लेकिन आज तक अभियुक्तगणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़ित ने थानाधिकारी शक्करगढ को अभियुक्तगणों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की खातेदारी एवं गैर खातदारी अभियुक्तगणों ने जालसाजी पूर्वक हड़प ली है उसको दिलवाना फरमावे
जबकि एसडीएम राजकेश मीणा के समक्ष पेश होकर जानकारी लेनी चाही तो एसडीएम साहब का कहना था की मेरे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया सामने जब मेने उनको बतलाया कि सर ज़िला मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के वक्त आप के पास फुलिया कलां गांव के पूर्व सरपंच पति ने सड़क का मामला बताया उस वक्त मैं भी अपनी समस्या आप को बताई आप ने आश्वासन देकर कहा कि कारवाही की जाएगी परन्तु आप एसडीएम कार्यालय में बिलकुल मना कर दिया की मेरे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया
मे समझा नहीं सर आप कारवाही करने में आनाकानी क्यों कर रहे हो आख़िर किस प्रकार का दबाव में हों जो मुझ पीड़ित को न्याय के लिए दर दर की ठोकर खानी पड़ रही हैं चाहें पुलिस प्रशासन, तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय, शक्करगढ़ थाना चौकी हों कोई भी सरकारी कर्मचारी मेरी शिकायत पर कठोर कारवाही क्यों नहीं कर रहे हो जवाब दे आख़िर हमें न्याय कैसे मिलेगा

