Advertisements
उदयपुर। राजस्थान प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत भजनलाल सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जयपुर के दादिया ग्राम में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह जिसको प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी संबोधित करेंगे एवं प्रदेश की जनता को केंद्र की ओर से सौगाते देंगे। इस समारोह के उदयपुर शहर एवं देहात जिला समन्वयक नाहर सिंह जोधा ने बताया कि जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उदयपुर की सातों विधानसभा सीटों से 187 बसों में कार्यकर्ता,पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि देर शाम तक प्रस्थान कर गय। बसों के अतिरिक्त कई कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रेल व स्वयं के साधनों से भी जयपुर प्रस्थान कर गय। राजसमंद के समन्वयक गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजसमंद से 145 बसे चार विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर प्रस्थान कर गई।

