Site icon 24 News Update

पीईईओ बिनोता में पौधारोपण महाभियान व पर्यावरण महोत्सव संगोष्ठी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा़-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान के तहत अमृत पर्यावरण महोत्सव , हरियालों राजस्थान ,एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत स्थानीय पीईईओ विद्यालय सहित क्षेत्र में पौधारोपण व पर्यावरण महोत्सव संगोष्ठी संगोष्ठी का आयोजन हुआ।ब्लॉक कार्यालय द्वारा नियुक्त पीईईओ प्रभारी एवं उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार वह विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि पौधारोपण व संगोष्ठी कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच ईश्वर लाल मीणा एवं उपसरपंच हार्दिक भीमावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ ने की।विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष रामसिंह शक्तावत,ग्राम विकास अधिकारी पूजा कुंवर गौड़, पटवारी मनोज चौधरी, वार्डपंच धनराज डायरी, बद्रीलाल शर्मा रहे।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ हीरालाल लुहार उप प्रधानाचार्य ने पौधरोपण का जीवन में क्या महत्व है , प्रकाश डाला। स्थानीय विद्यालय के प्रभारी प्रहलाद कुमार वैष्णव ने बताया कि पौधारोपण महाभियान के तहत गांव के प्रबुद्धजनों, एसडीएमसी एसएमसी सदस्य व कार्मिकगण तथा विद्यार्थियों ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। तथा सार्वजनिक स्थलों, खेल मैदान, विद्यालय परिसर,अपने खेत खलियान पर अधिकाधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित किया।सरपंच ईश्वर लाल मीणा व उपसरपंच हार्दिक भीमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति के हम अधीन है,प्रकृति हमारें अधीन नहीं है, पेड़ है तो हम हैं, पेड़ धरती के श्रृंगार है और जीवन के आधार है। मुख्यवक्ता डॉ हीरालाल लुहार ने कहा कि पेड़ लगाना जितना सरल है उससे कठिन उसका संरक्षण करना है।हमें मांगलिक अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।कन्या के जन्म पर परिजन एक पौधा अवश्य लगाएं।
हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत व्याख्याता राधेश्याम शर्मा देवेंद्र सिंह शक्तावत कन्हैयालाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक ब्रिजेश कुमार पाटीदार लविशा गर्ग,रोबिन्स कुमार,वरिष्ठ लिपिक विक्रमसिंह चौहान,भंवरलाल मेघवाल,मधुबाला मूंदड़ा,प्रहलाद कुमार वैष्णव,अंजली महावर, राजेन्द्र वैष्णव, मंजू शर्मा, जसवंत वैष्णव तथा कक्षा ग्यारहवीं,बारहवीं के विद्यार्थी सहित सभीं बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई तथा पौधारोपण किया।
निम्बाहेडा़ फोटो, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में सरपंच ईश्वर लाल मीणा एवं उपसरपंच हार्दिक भीमावत तथा वार्ड पंच धनराज गायरी बद्रीलाल शर्मा सहित कार्मिक एवं विद्यार्थी पौधारोपण करते हुए।

Exit mobile version