24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। मशहूर पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को उनकी 48वीं पुण्यतिथि पर स्वराग म्यूजिकल ग्रुप निम्बाहेड़ा द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्व. मुकेश के चित्र पर पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सभी कलाकारों द्वारा स्व. मुकेश के मशहूर गीत “जीना यहां मरना यहां” गीत के साथ एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब 3 घंटे तक अनवरत चले कार्यक्रम में ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मुकेश कुमार के गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में दीपेश जांगिड़ ने “वो तेरे प्यार का गम”, विमल जेतावत ने “मैं तो एक ख्वाब हूं इस ख्वाब से तू प्यार ना कर”, अखिलेश ठाकुर ने “जाने कहां गए वो दिन”, दीपक वर्मा-चंदा उपाध्याय ने “किसी राह में किसी मोड़ पर”, विजय मीणा ने “मेने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने”, तुषार जांगिड़ ने “तुम बीन जीवन कैसे बीता”, कैलाश तोलंबिया ने “जाऊं कहा बता ए दिल”, राकेश गुप्ता ने “कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है”, नवजीत जैन ने “कही दूर जब दिन ढल जाए”, संचिता-अभिजीत ने “धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले”, भूमिका-कपिल ने “सावन का महीना पवन करे सोर”, संजय सेन ने “चांद सी मेहबूबा हो मेरी कब”, राकेश कुमावत ने “कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दें” आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कपिल उपाध्याय ने किया। आभार विमल जेतावत ने प्रस्तुत किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.