Site icon 24 News Update

पांच ट्रैक्टर में भरी 25 टन अवैध बजरी जब्त

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़, 14 जून। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करने पर 5 ट्रैक्टर मय ट्रॉली सहित 25 टन बजरी जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्रदत्त निर्देशो के अनुसरण में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगण व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को एसएचओ पारसोली प्रेम सिंह उनि के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, गोविंद सिंह, कानि. लक्ष्मण, मुकेश व हरिकिशन की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टर मय ट्रॉली के करीब 25 टन बजरी को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया।

Exit mobile version