24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। पोती को फंदे पर लटका देख दादा निढाल हो गए। 16 साल की 9वीं क्लास में पढ़ने पोती ने एग्जाम नहीं दिया था इस वजह से वह एक महीने से अवसाद में थी। मामला भीलवाड़ा के पुर इलाके में आटून गांव का शनिवार दोपहर ढाई बजे का है। बीमारी की वजह से यह छात्रा पेपर नहीं दे पाई थी। इसकी वजह से यह तनाव में आ गई थी। शनिवार को छात्रा ने अपने ही घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस दौरान घर में लड़की की मां और दादी उपस्थित थे। दादा बाजार गए थे व पिता फैक्ट्री में थे। जब दादाजी बाजार से वापस आए व आवाज लगाई तो बच्ची नहीं दिखी। इस पर वे बच्ची को बुलाते हुए ऊपर कमरे तक गए मगर वहां पोती को फंदे से झूलते देख उनके होंश उड़ गए व मुंह से चीख निकल गई। चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े चले आए। अस्पताल में छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सुपुर्द किया है।
परीक्षा नहीं दे पाने से अवसाद में आई 9वीं की छात्रा ने दी जान

Advertisements
