24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. राजस्थान तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के माध्यम से चयनित उदयपुर जिले के 1350शिक्षकों द्वारा 2 वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण करने के बाद आज1080 शिक्षको के स्थायीकरण आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ननिहाल सिंह चौहान ने आदेश जारी कर दिए၊ इस सम्बंध में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि परिवीक्षा काल पूर्ण करने के तीन माह बाद भी इन सैकड़ों शिक्षकों को स्थायीकरण आदेश के अभाव में नियमित वेतन श्रंखला के तहत पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा था जबकि जिले भर में पिछले 5 सालों में नियुक्त शिक्षकों के सेवा अभिलेखों की जांच की कार्यवाही भी एक महिने पहले तक पूर्ण हो गई थी परन्तु निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने पूरे प्रदेश में 13500 शिक्षको के स्थायीकरण आदेश पर रोक लगा रखी थी , स्थायीकरण आदेश जारी कराने हेतु शिक्षको ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था उसके साथ साथ शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक सीताराम जाट से मिलकर शेर सिंह चौहान ने मांग कि थी की जांच में जो शिक्षक दोषी पाए गए हैं उनको छोड़कर शेष का स्थाईकरण रोके रखना न्याय संगत नहीं है। उसके बाद ही निदेशक ने स्थायीकरण आदेश जारी करने के आदेश जारी कर दिए थे ၊ चौहान ने स्थायीकरण से वंचित शेष शिक्षको के जिला परिषद की स्थापना समिति के अनुमोदन के बाद स्थायीकरण आदेश जारी करने की मांग भी की है
परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके1080 शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश हुए जारी

Advertisements
