24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को कोटाणा के पास ट्रेक पर लोहे के सरिए डालकर पटरियों से उतारने की कोशिश करने के मामले का गुरुवार को खुलासा हो गयाह ै। पुलिस ने मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों में एक बाल अपचारी है। सदर थाना पुलिस ने 21 जुलाई को असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को कोटाणा के पास ट्रेक पर लोहे के सरिए डालकर डी रेल करने की कोशिश के मामले का आज खुलासा किया है। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि 21 जुलाई की रात को असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन को सदर थाना क्षेत्र के कोटाणा स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रेक पर लोहे के सरिए डालकर डी रेल करने की कोशिश की थी। रेलवे की ओर से दर्ज करवाए मामले की जांच के लिए एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम को जांच के दौरान सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने जांच और चालनशुदा अपराधियों से पूछताछ के साथ मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी पर ददोडिया निवासी निलेश पुत्र कारुलाल कटारा, अविनाश पुत्र नारायणलाल कटारा, रोहित पुत्र बाबूलाल कटारा, अजय पुत्र जीवा कटारा और मुकेश पुत्र लक्ष्मण अहारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया। बदमाशों से पूछताछ की तो सभी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ट्रेन को बेपटरी कर सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने ये योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पटरी पर सरिये डालने कर असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना व उसके बाद सवारियों को लूटने का था इरादा, 5 बदमाश गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन

Advertisements
