24 न्यूज अपडेट शाहपुरा . शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत के पंडेरी गांव में शुक्रवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला जिसकी 35 वर्षीय
सवाईराम की पहचान हुई परिवारजनों को सूचना दी।इधर सूचना पर काछोला थाने के एएसआई इंद्रराज मीणा पुलिस मौके पर पहुंचे शव: कोटड़ी के चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है जानकारी के अनुसार व्यक्ति खान व खेतों में मजदूरी करता था।उसकी पत्नी विमला देवी के पिता भैरूलाल बलाई का निधन हो जाने से वह अपने पीहर
काछोला में थी ।
जानकारी के अनुसार मृतक सवाईराम बलाई का शव पन्नालाल गुर्जर के खेत के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला।पन्नालाल के परिवार के लोग सुबह खेत पर गए तो वहां फंदे पर लटके शव को देखकर घबरा गए।उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और
जाप्ते के साथ पहुंचे और जानकारी ली।परिवारजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई।अजमेर से एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान कोटड़ी डिप्टी प्रमोद शर्मा, उप प्रधान कैलाश चंद्र सुथार भी मौजूद रहे।मृतक के काका फोरूलाल बलाई ने पुलिस को हत्या की आशंका को लेकर रिपोर्ट दी
ताज़ा समाचार मिलने तक आज़ सुबह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है
पंडेरी गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव: परिवार जनों ने जताया हत्या का संदेह

Advertisements
