Site icon 24 News Update

नीमच माता मंदिर मार्ग पर रेलिंग, सडक़ टूटी हुई, यात्रियों को हो रही परेशानी

Advertisements

उदयपुर । उदयपुर सेवा समिति उदयपुर द्वारा नीमच माता दर्शनों को आने जाने वाले भक्तो को हो रही परेशानियों से अवगत होने के उद्देश्य से समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार चित्तौड़ा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा दौरा किया गया, जिसमें कई कमियां पाई गई ।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि समिति द्वारा नीमच माता मंदिर मार्ग पर दर्शनार्थियों के दर्शनों को जाने आने के दौरान हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराने के उद्देश्य से सदस्यों द्वारा दौरा किया गया जिसमें पाया गया की मंदिर मार्ग चढ़ाई वाला मार्ग होने से वरिष्ठजनों को रेलिंग के सहायता की आवश्यकता रहती है परंतु मंदिर मार्ग की 70 प्रतिशत रेलिंग टूटी हुई है,मंदिर मार्ग में जगह जगह गड्डे बने हुए है, प्रात: जल्दी आने वाले एवम सायंकाल माता जी के दर्शनों को जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए मंदिर मार्ग में कई लाइटें बंद पंडी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नीमच माता क्षेत्र उदयपुर विकास प्राधिकरण उदयपुर के अंतर्गत आता है । अत: विभाग के अधिकारियों से निवेदन है की कृपया भक्तो को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की कृपा करावे ।
नीमच माता मार्ग के दोनो तरफ भक्तो एवम वन विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण किया है जो प्रंशनीय है,भक्तजन दर्शनों को आते समय बोटलो,प्लास्टिक की केनो में पानी भर कर ला रहे थे तथा पोधो की पानी से सेवा कर रहे थे ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक गणेश डागलिया, पूर्व क्रड्डह्य दिनेश कोठारी,अशोक राठौड़,चतर लाल सोमानी,सुरेश सियाल,,कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सेन आदि उपस्थित थे ।समिति की और से मंदिर के पुजारी लक्ष्मी लाल को गैस का पेट्रोमेक्स भेंट किया गया ।

Exit mobile version