24 न्यूज अपडेट. जयपुर। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल एकेडमी की स्थापना तथा आउट ऑफ टर्न स्पोर्ट्स केटेगरी एडमिशन पॉलिसी के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के तहत निम्स विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर तथा क्रीड़ा मण्डल के चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह जी के निर्देशानुसार डॉ. कुलदीप सिंह झाला, सचिव, क्रीड़ा मण्डल निम्स विश्वविद्यालय ने हिंदुस्तान जिंक के वेदांता फाउंडेशन द्वारा संचालित जिंक फुटबॉल एकेडमी की टेक्निकल विजिट की इस दौरान जिंक फुटबॉल एकेडमी के मैनेजर तथा कोच महावीर शर्मा, टेक्निकल असिस्टेंट भेरू जिंगर, महिला टीम कोच चंद्रकला, असिस्टेंट कोच किशन गगराई, एजुकेशन डिपार्टमेंट के फुटबॉल कोच रामचंद्र सारंगदेवोत, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राजपाल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। टेक्निकल विजिट के दौरान राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल ग्राउंड, डिजिटल ट्रेनिंग सेंटर, रिहाईब्लेशन सेंटर, हॉस्टल फैसिलिटी इत्यादि का निरक्षण किया साथ ही एकेडमी मे ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों से डिस्क्शन और इंटरेक्शन किया। ज्ञात हो पूर्व मे वेदांता स्पोर्टस फाउंडेशन तथा जिंक फुटबॉल एकेडमी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री आकाश नरूला सहित टेक्निकल टीम ने निम्स विश्वविद्यालय की विजिट की थी इस दौरान निम्स विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह से निम्स विश्वविद्यालय तथा जिंक फुटबॉल एकेडमी के मध्य एमओयू को लेकर सार्थक परिचर्चा हुई थी। निम्स विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप त्रिपाठी ने कहा की निम्स विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष 2024-25 में नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ को प्रस्ताव भेजा गया था, यदि नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर निम्स विश्वविद्यालय को मिलता है तो जिंक फुटबॉल एकेडमी के सहयोग से उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ियों का आउट ऑफ टर्न स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत एडमिशन के साथ साथ टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया जा सकेगा
निम्स यूनिवर्सिटी प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने जिंक फुटबॉल एकेडमी का किया विजिट

Advertisements
