Site icon 24 News Update

निम्बाहेडा उपखंड क्षेत्रा में रसद विभाग की बडी कार्रवाई करते हुए 58 सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए गए

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। उपखंड निंबाहेड़ा क्षेत्रा में जिला रसद विभाग ने शुक्रवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 सिलेंडर जब्त किए। रसद विभाग ने 6 जगह छापा मारकर अवैध रिफिलिंग के 58 सिलेंडर, रिफिलिंग पाइप जब्त की गई। गैस सिलेंडर से अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही वहां इस मामले में रसद विभाग ने मौका पर्चा तैयार कर केस भी दर्ज किया है। रसद विभाग ने शुक्रवार को क्षेत्र के रानीखेड़ा, बोराखेड़ी स्थित छः दुकानो पर कार्रवाई की। गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी। जहां गैस सिंलेंडर व रिफिलिंग उपकरण जब्त कर कार्रवाई कर केस दर्ज किया गया।
चित्तौड़गढ़ रसद अधिकारी डी एस ओ हितेश जोशी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 58 सिलेंडर जब्त किए गए। इस दौरान अवैध रूप से रिफिलिंग में लिप्त हे उनमें अफरा-तफरी मच गई। रानीखेड़ा डाडम चन्द्र स्थित महेशवरी किराना जनरल स्टोर से 27 भरे हुए सिलेंडर, बोरा खेड़ी पांच दुकान मोबाइल घर 1 सिलेंडर, सांवरिया सेठ किराणा स्टोर से 17 सिलेंडर, शिव किराणा से 5 सिलेंडर, सांवरिया किराणा से 5 सिलेंडर कुल जब्त किए। साथ ही नोजल पाइप और अन्य प्रकार के रिफिलिंग उपकरण जब्त किए। इस दौरान रसद अधिकारी हिमांशु जोशी, कालिका गैस एजेंसी मेनेजर दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version