Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। विनेश सिंघवी निदेशक एवं सयुंक्त शासन सचिव ( रजिस्ट्रार जन्म, मृत्यु एवं विवाह राजस्थान जयपुर ) की ओर से ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय बड़गाव उदयपुर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ंविभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी। जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, जन आधार, संस्था आधार, इ ग्राम प्रगति, स्थानीय निकाय लेखे, कृषि सांख्यिकी ( फसल कटाई प्रयोग ) विभागीय सांख्यिकी प्रकाशन की स्थति, जन मृत्यु ट्रेनिंग की स्थिति, जन आधार हेल्प डेस्क की स्थति और विभागीय योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। ब्लॉक बडगांव की प्रगति शत प्रतिशत होने पर धन्यवाद दिया। महावीर प्रसाद सयुक्त निदेशक उदयपुर और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश श्रीमाली उपस्थित रहे।

