24 न्यूज अपडेट. नाथद्वारा। यहां के रेलवे स्टेशन पर आज आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता व तैयारियों को परखने के लिए रेलवे संरक्षा विभाग की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यहां पर सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई तो अफरा तफरी का माहौल हो गया व्यवस्थाए चाक चौबंद कर दी गई।एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को सूचित किया गया व उनकी तैयारियों को परखा गया। अजमेर मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बताया कि रेलवे संरक्षा विभाग के निर्देशन में मॉकड्रिल के तहत नाथद्वारा स्टेशन पर हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद रेलवे, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए बोगी से लोगों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया. रेलवे द्वारा समय समय पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयारी की जाती है। यह मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल रही और सभी विभाग अपने साजोसामान के साथ मौके पर पहुंचे. विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। विभाग की ओर से मॉक ड्रिल में रेल की बोगी को काट कर उसके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने व प्राथमिक चिकित्सा के साथ नजदीकी अस्पताल भिजवाने के क्रम का व्यवस्थित अभ्यास किया गया। दूसरी ओर रेलवे की इंजीनियरिंग व कॉमर्शियल टीम ने व्यवस्थाओं को बहाली त्वरित करने का अभ्यास कियां।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.