Site icon 24 News Update

नहीं होगा समय में बदलाव :ःः 15 अक्टूबर तक 7ः30 से 1ः00 बजे तक ही लगेंगा एक पारी स्कूल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर.। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी व उमस के कारण राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक के प्रदेशाध्यक्ष ने शेर सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर विधालय का समय प्रातः 7.30 बजे से 1 बजे तक करने की मांग की थी। इस पर आदेश जारी कर 15 अक्टूबर तक 7ः30 से 1ः00 बजे तक ही रखा गया है। अब 16 अक्टूबर से 31 मार्च तक शीतकालीन समय सारिणी लागू की जाएगी। आपको याद दिला दें कि राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर ज्यादा गर्मी व उमस के कारण विधालयों का समय यथावत रखने की मांग की थी। इसमें बताया गया था कि वर्तमान समय में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में तामपान बढोतरी एवं उमस के कारण सरकारी विधालयों का समय बालकों के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 अक्टूबर तक प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक यथावत रखने हेतु राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिँह चौहान तथा प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। चौहान ने बताया कि शिवरा पंचांग के अनुसार 1 अक्टूबर से स्कूलों समय 10 से 4ः होना था, मगर प्रदेश में बारिश का दौर खत्म होने से तापमान व उमश काफी बढ़ गई है, इस गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में स्कूलों के समय में कोई परिवर्तन नही किया गया। पूर्व में विगत दो तीन सत्र से 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्कूलों का समय यथावत रखा गया था , ऐसे में 1 अक्टूबर से पूर्व ऐसे आदेश जारी करने की मांग की है जिससे विधालयों में अध्यनरत बालकों को पूर्व में अवगत कराया जा सके।

Exit mobile version