कविता पारक
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। शनिवार को सीए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए नगर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनन्दन नितेश शर्मा एण्ड कम्पनी (चार्टेड अकाउंटेंट) सीए गुणवंत लाल शर्मा एवं सीए नीतेश शर्मा के कार्यालय पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक सीए नितेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में उत्तीर्ण हुए सीए निखिल पुरबिया, सीए अल्पित शारदा एवं सीए अक्षिता भराडिया का पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं सीए गुणवंत लाल शर्मा ने मेवाड़ी पगडी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीए गुणवंत लाल शर्मा ने अपना सीए का इतिहास बताते हुए संघर्ष की कहानी सुनाई और डटे रहने की सीख दी।
सीए नितेश शर्मा ने बताया कि उनकी कोशिश सीए मेम्बर और बच्चों के हित में निम्बाहेड़ा क्षेत्र में नए रोजगार उपलब्ध करवाने तथा और सीए के छात्र-छात्राओं के लिये स्टडी सर्किल बनाने के लिए सेंट्रल काउंसिल में पूरी कोशिश जारी है। सीए शुभम चपलोत ने बताया कि नये बने सीए के लिए जॉब के साथ प्रैक्टिस में भी आजकल नये नये आयाम खुल रहे है और इंस्टिट्यूट भी एआई और नयी तकनीक पर कदम से कदम मिला कर चल रहे है। कार्यक्रम के दौरान भूमिगत जल पर शोध कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के लिए भाजपा नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक का भी मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर सीए महेंद्र राजोरा, सीए अतीत सहलोत, सीए दिलीप जोशी, सीए मिलन मारू, सीए अनुभव मालू, लव लड्ढ़ा, निश्चल नाथ, रोहन राजपुरोहित सहित भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, लोकेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।

