Site icon 24 News Update

नन्हे मुन्नो ने समझी मतदान प्रक्रिया और कठपुतलियों से समझा धरोहर का महत्त्व

Advertisements

उदयपुर 23 अप्रैल : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में मतदान जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय की बाल वाटिका इकाई में एक रोचक गतिविधि करवाई गई। प्राचार्या डॉ.सीमा नरूका ने बताया की गतिविधि के तहत नन्हे विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। इसके लिए बाकायदा मतदान केंद्र का सेटअप तैयार किया गया। ईवीएम मशीन बनाई गई एवं रोचक तरीके से नन्हे बच्चों को मतदान करवा कर उन्हें मतदान प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस एक्टिविटी में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। उपर्युक्त एक्टिविटी संयोजिका श्रीमती संगीता शर्मा के नेतृत्व में करवाई गई जो बेहद प्रभावशाली व रोचक रही। साथ ही कठपुतली कला जो हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं के धरोहर महत्त्व को समझने के लिए कठपुतली शो  आयोजन प्रताप शोध प्रतिष्ठान के तत्वावधान में किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत की जानकारी देना था। वर्तमान में मनोरंजन के अत्याधुनिक साधन होने के बावजूद भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर कठपुतली कला को जीवित रखना एवं नई पीढ़ी को इससे अवगत कराना हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का एक प्रभावशाली माध्यम है। इसके माध्यम से बच्चों को सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों जैसे बड़ों का आदर करना, अनुशासन, सत्य, ईमानदारी एवं परिश्रम के महत्व को समझाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को  भारतीय संस्कृति की जानकारी दी गई।

Exit mobile version