Advertisements
सलूंबर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर शहर के गांधी चौक पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, आयुक्त गणपत लाल खटीक, आयुर्वेद विभाग जितेन्द्र जोशी, टीएडी विभाग वेद प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमन्त खटीक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर संधु ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई। इसी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और आमजन ने हिस्सा लिया और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।

