शोभायात्रा निकालकर पूजा-अर्चना चुनरी ओढ़ाकर कर किया स्वागत
सुरज वर्मा
शाहपुरा जिले के फुलिया कलां खारी बांध की चादर चलने पर धानेश्वर तीर्थ स्थल(छोटा पुष्कर) खारी नदी व मानसी संगम में तेज़ आवक के साथ पानी पहुंचा। ग्रामीणों ने नदी के तट पर शोभा यात्रा निकाल कर पूजा अर्चना, चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया । रविवार को महंत श्री1008 नानूराम महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों के साथ भव्य, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा ने खारी नदी के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। कस्बे के लोगों ने नारियल अर्पित कर और चुनरी ओढ़ाकर नदी की पूजा की। इस अवसर पर स्वागत में भेरुलाल, शंकर महाराज ,रामलाल,लादू लाल,परमेश्वर कंपाउंड ,पप्पू लाल,मुकेश लाल,गौरी शंकर,हरजी राम,सूरज करण बैरवा,मोडू,टीकम अनेक ग्रामीणों वासियों से नदी के बहाव क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में जागरूक रहने की अपीली स्थिति की निगरानी की। ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में अच्छी वर्षा के कारण पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही हैं, और इस वजह से रविवार दिन में 2.00बजे चादर बड़ी।नदी की चादर देखने के लिए क्षेत्र के लोग नदी के त पर उमड़ पड़े हैं। सुबह से ही नदी के तट पर एक मे सा माहौल बना हुआ है। खारी बांध की चादर करीब फीट चल रही है, जिससे कुएं और बावड़ी का जलस् भी बढ़ेगा।
पुलिस प्रशासन, जिला कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हु जगह-जगह बैरिकेड्स, झाड़ियां लगाकर नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोका जा रहा हैं फुलिया कलां एसडीएम, तहसीलदार, जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि कोई दुर्घटना न और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

