24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने धर्मान्तरण के बढते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाने की गहरी साजिश है जिसकी बडे स्तर पर जांच करने की आवश्यकता है।
सांसद श्री रावत ने कहा कि रविवार को डूंगरपुर जिले में साबला के मुंगेर भगोरा फला गांव में छगन लाल के घर भजन मण्डली की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन करवाए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आईजी को दी। जिस पर साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के साथ पुलिस जाब्ता मौक़े पर पहुंचा। जहां छगन लाल और उसकी पत्नी करीब 9 लोगों को ईसाई धर्म से जुडी प्रार्थनायें करवा रहे थे। पुलिस धर्म परिवर्तन के अंदेशे के चलते सभी को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।
सांसद श्री रावत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में यह अकेला मामला नहीं है। ऐसे कई तथाकथित लोग हैं जो आदिवासियों का धर्मान्तरण करवाने की बडी मुहिम चला रहे हैं। भोले भाले लोगों के तरह-तरह के प्रलोभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन व अन्य जांच एजेन्सियों को इस मामले में गहन से गहन जांच करके ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई घटना की जानकारी उन्होंने सीएमओ में भी दी है और उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा से चर्चा कर सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह साजिश आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाने की दिशा में एक हमला है जिसको समय रहते नहीं रोका गया तो इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे।
धर्मान्तरण से आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाने की गहरी साजिश: मन्नालाल रावत

Advertisements
