Site icon 24 News Update

धरियावद क्षेत्र में शिक्षा,सीसी सड़क, अन्य निर्माण आदि 41 कार्यो के लिए डीएमएफटी से 3.91 करोड़ की स्वीकृति जारी

Advertisements

पूर्व प्रदेश मंत्री,विधायक प्रत्याक्षी कन्हैयालाल मीणा के प्रयास लाए रंग


24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में शिक्षा, सड़क सहित अन्य 41 कार्यो के लिए डीएमएफटी मद से 3.91 करोड़ की स्वीकृति जारी की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिस्ट्रिक माइनिंग फेडरेशन ट्रस्ट की मूल भावना अनुरूप जनजाति क्षेत्र में सुविधाओं के विकास पर खर्च करने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने बताया की पिछले दिनों उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से मिलकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियो की मांग अनुसार क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए अवगत करवाया। जिस पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने आश्वाशन दिया की डीएमएफटी मद से विभिन्न कार्यो की स्वीकृति जल्द जारी करवाई जाएगी। भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के बताए कार्यों के बाद जिला कलक्टर प्रतापगढ़ ने धरियावद क्षेत्र में शिक्षा, सीसी सड़क, अन्य निर्माण सहित कई 41कार्यो के लिए 3.91 करोड़ की स्वीकृति जारी की। जिस पर भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश मंत्री, धरियावद विधायक प्रत्याक्षी कन्हैयालाल मीणा ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया का आभार जताया।

Exit mobile version