Site icon 24 News Update

देश के गौरवशाली अतीत पर आधारित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा द्वारा आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के 13 विद्यालय के 52 बालकों बालिकाओं ने भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक ने की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी थे विशिष्ट अतिथि शंकर लाल तोषनीवाल दीनदयाल मारू जिला समन्वयक यशपाल पाटनी जयदेव जोशी थे शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मूंदड़ा ने बताया कि ज्ञान जीरो से शुरू होता है और असीम होता है इसलिए हमें निरंतर सीखते रहना चाहिए ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ने भारत विकास परिषद के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करने की बात कही प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन कुमार बांगड बताया ने बताया कि संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में आने वाली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास संस्कृति भौगोलिक स्थिति राजनीतिक स्थिति धार्मिक सभ्यता खेलकूद में वर्तमान समसामयिक गतिविधियों को विरासत के रूप में आगे बढ़ते हुए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है महिला संयोजक इंदिरा धूपिया ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 दोनों वर्गों में यह प्रतियोगिता इस बार पूर्ण रूप से डिजिटल तकनीक के आधार पर आयोजित की जाएगी तत्कालीन ज्ञान पर आधारित तथा थीम ऑडियो पिक्चर आदि पर अलग-अलग छह राउंड कौन बनेगा करोड़पति की थीम पर बच्चों को बजर सिस्टम से खिलाए गए कनिष्ठ वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल अनुष्का अग्रवाल और अश्मिओझा प्रथम तथा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल केशव पाराशर अदिति स्वर्णकार द्वितीय रहे तथा वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल प्रथम आर्यन खटीक और नव्या सोनी तथा राजकीय दरबार हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा मोहित मीणा और किशन मालावत द्वितीय रहे प्रभारी जितेंद्र पाराशर ने सभी व्यवस्था संभाली प्रतियोगिता की स्कोरिंग मयंक पारीक ने की तथा इस अवसर पर भेरूलाल जैन भागचंद मंत्री उमेश जागेटिया परमेश्वर कुमावत शशि बांगड़ मधु पाटनी निर्मला मुंदडा हेमलता गोठवाल कैलाश गोठवाल शंकर धाकड़ कमलेश लोढ़ा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ ने किया

Exit mobile version