24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माझी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति एवं प्रबुद्ध नागरिकजन द्वारा प्रात: काल 9:00 बजे जादा गणेशजी चौक में एकत्रित होकर गणेशजी भगवान की सामूहिक आरती करने के बाद माजी मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
1- मंदिर के प्रवेश द्वार से पहले ही दर्शन करने जाने वाले भक्तोजनो को फिल्म निर्माताओं के गार्ड एवं बाउंसरों द्वारा रोका जा रहा था, उनकी तरफ से बात करने वाले संबंधित व्यक्ति को अवगत कराया गया की अंदर लगी मांसाहार उत्पादों की दुकानों को हटावे, क्योकि इससे मंदिर मर्यादा भग हो रही है, तब उन्होंने देवस्थान विभाग की स्वीकृति का हवाला देकर दुकान नहीं हटाई और देवस्थान विभाग से ही बात करो, एवं हटवाने का आदेश लेकर आओ।
भक्तजन व संघर्ष समिति चाहती थी, किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसीलिए वहां देवस्थान आयुक्त महोदय को ज्ञापन देने के लिए गए, आयुक्त महोदय की अनुपस्थिति में अशोक अतिरिक्त देवस्थान आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
इसमें बताया कि 24 सितंबर 2024 को मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा करने के लिए संघर्ष समिति एवं भक्तजन जब मंदिर पहुँचे तब संज्ञान में आया कि महादेवजी एवं हनुमान मंदिर के पास पशु मांसाहार से बने चमड़े के उत्पादों की दो दुकान ्र- चमड़े के जूते चंपल चमड़े की डायरियां (बहीखाता) की दुकानें लगाई गई है। उक्त दोनों दुकानों को हटाने की मांग की गई, आग्रह करने के बाद भी नहीं हटाई गई। 3- शूटिंग में कार्यरत बाउंसर/गार्ड द्वारा दर्शनार्थियों को सामूहिक हनुमान चालीसा में जाने से रोका गया एव आज प्रात:काल में स्थानीय भक्त जब दर्शन करने के लिए प्रवेश करने लगे, तब उन्हें रोका गया एवं पर्यटकों को भी नहीं जाने दिया गया। 4- आयुक्त महोदय से मांग की गई की मंदिर मर्यादा एवं पवित्रता को ध्यान में रखते हुए भविष्य में फिल्म शूटिंग की स्वीकृति जारी नहीं की जाए एवं मंदिर मर्यादा भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जावे ।
देवस्थान आयुक्त को मंदिर मर्यादा भग करने पर दिया ज्ञापन

Advertisements
