ग्राम स्तरीय जनसुनवाई और किसान रजिस्ट्री शिविरों में किया ग्रामीणों को लाभान्वित
ग्रामीणों की हर छोटी-बड़ी समस्या पर गंभीर रहें अधिकारी : कलक्टर
समस्त कृषक एग्रीस्टैक योजना के तहत अवश्य करवाएं अपना पंजीयन : कलक्टर
24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद, 6 फरवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा गुरुवार को कुंभलगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत धानीन तथा भीम उपखंड के ग्राम पंचायत दीवेर पहुंचे। उन्होंने यहाँ आयोजित हुए किसान रजिस्ट्री शिविर तथा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी आकांक्षा दुबे तथा भीम उपखंड अधिकारी दूदाराम सहित अन्य उपस्थित रहे।
कलक्टर को ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, नाली निर्माण, अतिक्रमण, पट्टा दिलाने, राजस्व मामले सहित विविध प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की जिस पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जरूरत होने पर अन्य अधिकारियों से फोन पर हाथों-हाथ बात की।
जिला कलक्टर ने दीवेर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, उनकी पात्रता, लाभ लेने की प्रक्रिया आदि की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कलक्टर ने जनसुनवाई में कहा कि अधिकारी ग्राम स्तरीय जनसुनवाई को गंभीरता से लें क्योंकि यह परिवाद प्राप्त करने की पहली सीढ़ी हैं, अगर यहीं समस्या का समाधान हो जाए तो परिवादियों को भटकना नहीं पड़ेगा।
एग्रीस्टैक अभियान के तहत आयोजित हो रहे किसान रजिस्ट्री शिविर में जिला कलक्टर ने अवलोकन किया। किसानों ने 11 अंकों की यूनिक आईडी के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
शिविरों में जिला कलक्टर ने 70 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू भारत सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क चिकित्सा बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जिस पर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कहा कि वे शिविर में फार्मर रजिस्ट्री के लिए आए थे लेकिन यहाँ तो आईडी भी बन गई और दोहरा लाभ हो गया।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह 11 अंकों की किसान की एक यूनिक डिजिटल पहचान (किसान आईडी) है जिसमें किसान के जनसांख्यिकीय विवरण, स्वामित्व वाली भूमि का विवरण एवं उसमें बोई गई फसलों का व्यापक तथा उपयोगी डेटा शामिल होगा। यह रजिस्ट्री किसान के आधार से जुड़ी हुई होगी।
पीएम किसान तथा सीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, और बीमा का लाभ उठाने के लिए किसान आई.डी. पंजीकरण आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों के लिए आवश्यक हैं।
फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों तक विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ डिजिटल रूप से पहुंचाना है। योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है।
जिला कलक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि आस-पास अन्य लोगों को भी जागरूक कर शिविर में लाएं और निशुल्क आईडी बनवाएं जिससे भविष्य में योजनाओं का सुगम तरीके से लाभ ले सकें।

