24 न्यूज अपडेट. नेशनल ब्यूरो। खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से दिल्ली के व्हाइट लीफ पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पूर्व उच्चायुक्त संजय वर्मा के खिलाफ नारे लिखे हुए मिले हैं। आतंकी पन्नू ने इसके बारे में एक वीडियो जारी कर कहा कि सभी नारे उसने लिखवाए हैं। इसमें हिंदू आतंकवादी शब्द का प्रयोग किया गया है। आतंकी पन्नू ने एक न्यूज एजेंसी को दिए संजय कुमार वर्मा के इंटरव्यू के बाद यह प्रतिक्रिया दी है। इसमें उनहोंने कहा था कि कनाडा ने भारत को धोखा दिया। कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी आतंकियों का असर है। निज्जर की हत्या के आरोप भी राजनीति से प्रेरित हैं। पन्नू ने वीडियो में वर्मा को चेतावनी दी व कहा कि वह खालिस्तान समर्थकों की निगरानी में हैं। वर्मा ने कनाडा की संप्रभुता को चुनौती दी और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ प्रचार किया। पन्नू ने वर्मा पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। कहा कि वर्मा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्मा खालिस्तान समर्थक सिखों की निगरानी में रहेंगे। उनके खिलाफ 5 लाख डॉलर का बजट रखा गया है, ताकि उन्हें न्याय का सामना करना पड़े। आपको बता दें कि पन्न अपनी सत्ता व खौफ कायम रखने के लिए इस तरह की हरकतें करता रहता है। कुछ दिन पहले पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की भभकी दी थी। पिछले साल भी ऐसा ही किया था। दो दिन पहले उसने कनाडा में वीडियो जारी कर भारत से जान का खतरा बताया था।
दिल्ली में स्कूल के बाहर आतंकी पन्नू ने लिखवाए नारे- वो हिंदू आतंकवादी!!!

Advertisements
