Site icon 24 News Update

दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान ,पंजाब एवं चंडिगढ़ जैन समाज के प्रतिनिधियों ने कटारिया को भेंट की पार्श्वनाथ भगवान की अप्रतिष्ठित मूर्ति

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. चंडीगढ़ राजभवन में पांच राज्यों के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया को पार्श्वनाथ भगवान की अप्रतिष्ठित मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। राजभवन में प्रथम बार क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित करने पर समाज की ओर से कटारिया को माला,उपराणा द्वारा सम्मानित किया गया। सकल जैन समाज चंडीगढ़ के निमंत्रण पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पहली बार देखने में आया है कि किसी राज्य के राज्यपाल अपने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम पर जनता के साथ सपत्नीक बैठे। उनके साथ उनकी पत्नी अनीता काटारिया उपस्थित थी। डॉ.शास्त्री ने कहा कि महामहिम कटारिया ने समाज के लिए यह उच्च उदाहरण प्रस्तुत किया है। मंच पर चार जैन मतों के मुनि उपस्थित थे। साथ ही कटारिया ने इस अवसर पर किसी प्रकार का सम्मान भी ग्रहण नहीं किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ जैन समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, महामंत्री प्रदीप कुमार जैन, दिल्ली आत्मानंद ट्रस्ट के अध्य़क्ष अजीत जैन और आत्मानंद जैन सभा चंडीगढ़ के संरक्षक भंवरलाल जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version