Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा । कमधज नगर स्थित माधव पब्लिक स्कूल में दिन दिवसीय शिल्प कला प्रदर्शन सहजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिसके अन्दर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त द्वारका प्रसाद द्वारा काष्ट कला, नारायण प्रजापत द्वारा टेराकोटा मिट्टी की कला, रेखा गर्ग द्वारा ब्लॉग प्रिन्टिंग टेक्सटाईल, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त मनोज कुमार जोशी द्वारा फड कला विद्यार्थियों को तीन दिवस तक सिखाई जाएगी। बच्चों को लुप्त होती हुई शिल्प कला के प्रति जागरूक किया जाएगा। सहायक निदेशक महेन्द्र मीणा विकास आयुक्त हस्त शिल्प सेवा केन्द्र उदयपुर की टीम के सानिध्य में बच्चों को निशुल्क कला सिखाई जाएगी।

