कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। पंचायत समिति क्षेत्र बाड़ी गाँव की बेटी, मुमुक्षु सुश्री ज्योति जी कांठेड के दीक्षा के उपलक्ष्य में भव्य वरगोड़ा और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया दिक्षार्थी की भावी दीक्षा शहर नोखा में दिनांक 07.02.2025 निश्चित है
भव्य आत्मा मुमुक्षु ज्योति जी छ: काया के जीवों की रक्षार्थ जैन साधुमार्गी परम्परानुसार पूज्य गुरुदेव श्री राम लाल जी मा. सा. के पूज्य सानिध्य में संयम जीवन अंगीकार करेगी जिनको आशीर्वाद देने पूरा गाँव उमड़ पड़ा, भव्य शोभायात्रा निकाली गई और फिर गौतम परसादी की गई सभी ग्रामवासीयो ने बहन को शुभकामनाएँ दी और उत्तम संयम जीवन की अनुमोदना की ।
कार्यक्रम की समाप्ति में सकल जैन श्री संघ बाड़ी ने दिक्षार्थी और उनके वीर परिवार का अभिनंदन और सम्मान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत जी चेलावत, प्रकाश जी चपलोत ने की । कार्यक्रम की सफलता में निम्बाहेड़ा व आसपास का सकल जैन समाज उपस्थित रहा और सभी ने “ संयम के भाव ये आज जागे, मेरे नाम के आगे राम लगे” भावना भायी ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.