कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। यहाँ बुधवार को दिगम्बर धर्मावलम्बीयो ने दशलक्षण पर्व के चौथे दिवस पर उत्तमशौच धर्म के अर्घ्य को विसर्जित कर अनुष्ठान किया।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार श्री आदिनाथ ओर शान्तिनाथ जिनालयो मे सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चल रहे पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अंतर्गत धर्मावलम्बीयो ने आज चौथे दिवस पर उत्तम शौच धर्म कि पूजा अर्चना कर भगवन के समक्ष सामूहिक अर्घ्य विसर्जित किये वहीं रोज़ाना रात्रि को धर्म प्रभावना के अंतर्गत जयपुर सांगानेर से पधारे विद्वतजन अनुज भैय्या ओर संयम भैय्या के सानिध्य मे शास्त्र विवेचना श्रुतवाचन दसो धर्म पर प्रवचन के साथ धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालूजन भाग ले रहे है इधर समाज अध्यक्ष सुशील काला ने बताया की दशलक्षण पर्व पर आज बुधवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांतिधारा रौनक पटौदी, प्रेम पटौदी परिवार की और से तथा श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज की शांतिधारा विनीत जैन, पारसमल पटवारी, कंवर लाल महावीर अजमेरा , संजय पाटनी, ललित पाटनी, अनिल अग्रवाल परिवार द्वारा सम्पन्न कराई गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.