24 न्यूज अपडेट उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी परमयशा के सानिध्य में पेंसठिया छंद मंत्र महाअनुष्ठान का आयोजन किया गया। सभाध्यक्ष कमल नाहटा एवं मंत्री अभिषेक पोखरना ने बताया कि इस आयोजन में 121 जोड़ो ने स्वास्तिक आकार बनाकर महाअनुष्ठान में भाग लिया। अनुशासन तेरापंथ की पहचान है और यह कार्यक्रम पूर्ण अनुशासन के साथ हुआ। कार्यक्रम में लगभग 300 श्रावक श्राविकायें नियत समय 9.15 बजे पहुँच गए और लगभग एक घंटा तीस मिनट अनुष्ठान में मंत्रो का अनुशाषित रूप से जप किया। इस दौरान तेरापंथ भवन में बिराजित साध्वी परमयशा व अन्य साध्वीवृन्द ने बताया कि वर्तमान विश्व क्लेश, अशांति, असुरक्षा तथा राहु के दोष से संप्रस्त है। इस त्रास से मुक्ति एवं सभी ग्रह दोषों की उपशांति के लिए इस यंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए। इस यंत्र में 1 से लेकर 25 तक अंक हैं जिनमें तीर्थंकर के चौबीस अंक हैं और 25वां अंक एक इष्ट की स्थापना के रूप में स्थापित किया गया है। इसकी संख्या ऊपर-नीचे, दांयें-बायें कहीं से गणना करें तो सबका योगफल 65 आयेगा। इसलिए इसे पैंसठिया यंत्र कहते हैं। यह प्राचीन अनुभवी आचार्यों की सघन ध्यान साधना और गहन शास्त्रीय अध्ययन के द्वारा प्राप्त मानव जाति को अमूल्य भेंट है। इसकी आराधना से हित, शिव और मंगल तो होता ही है और विघ्न बाधाओं की उपशांति भी होती है।
सभाध्यक्ष कमल नाहटा ने स्वागत करते हुए कहा कि लक्ष्य से अधिक संख्या होना ही कार्यक्रम की सफलता को सिद्ध करता है और यह सफलता गुरुकृपा, साध्वीश्री के प्रभाव, तेयुप महिला मंडल के विशेष प्रयास से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान में तेयुप अध्यक्ष भूपेश खमेसरा, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा बाबेल एवं संयोजक रश्मि पगारिया, सीमा पोरवाल, हेमंत कोठारी, आजाद सिंघवी, पिंटू चिप्पड़ एवं रानू चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया, उपाध्यक्ष कमल पोरवाल, सहमंत्री ओमजी पोरवाल, मनोज लोढ़ा, संगठन मंत्री मनीष नागोरी भी उपस्थित रहे।
वहीं, तेरापंथ महिला मंडल की ओर से हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे अहमदाबाद के डॉक्टर नीलेश बाबेल एवं डॉक्टर रिची बाबेल ने कैंसर के कारण और उपायों पर जानकारी दी। हेल्थ सेमिनार का संचालन परिता पोरवाल ने किया, मंडल अध्यक्ष सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा डॉक्टर एवं संयोजको का सम्मान किया। तेयुप प्रबंध मंडल ने स्थानीय संगठन यात्रा का बैनर विमोचन किया।
तेरापंथ भवन में 121 जोड़ों ने किया पेंसठिया छंद का मंत्र महाअनुष्ठान, साध्वी परमयशा के सानिध्य में हुआ विविध अनुष्ठान, सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने लिया धर्म लाभ

Advertisements
