Site icon 24 News Update

णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट ने 500 पौधे नि:शुल्क वितरण किए, अब तक 11 हजार पौधारोपण, पौधारोपण के बाद ट्री एम्बूलेंस वेन द्वारा प्रतिदिन इनकी सार-संभाल की जाती है

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। णमोकार सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को गोवर्धन विलास चुंगी नाका चौहरे पर नि:शुल्क पौधे वितरित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। णमोकार सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक मुकेश मुंडलिया व हेमंत खलुडिय़ा ने बताया कि णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट और महावीर जैन युवा परिषद द्वारा उदयपुर शहर में संपूर्ण हरियाली अभियान में शहरवासी को जोडऩे के लिए णमोकार वृक्षम अभियान के तहत दिगम्बर मुनि श्रूतधरनंदी महाराज ससंघ के गमेर बाग में पावन वर्षायोग 2024 के मंगल प्रवेश के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 500 पौधे निशुल्क वितरण किए गए। साथ ही सभी को पौधे की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी देते हुए इनकी सार-संभाल की अपील की गई। मुण्डलिया ने बताया कि मुहिम 2018 इस मुहिम की शुरूआत हुई। अब तक 11 हजार पौधारोपण किया गया। सार-संभाल भी णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। उदयपुर में पौधारापेण के साथ भामाशाओं के सहयोग से टी गार्ड भी लगाए जाते है। पौधारोपण के बाद ट्री एम्बूलेंस वेन द्वारा प्रतिदिन इनकी सार-संभाल की जाती है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण कर प्रतिदिन इनकों पानी देने की वयवस्था उपमहापौर पारस सिंघवी के द्वारा और इनके संरक्षण तक की पूरी जिम्मेदारी ट्रस्ट की ओर से निभाई जाती है। पौधा वितरण कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मुकेश मुण्डलिया ने दिया एवं आभार हेमंत खलुडिया ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, डॉ जिनेंद्र शास्त्री, अशोक अग्रवाल, णमोकार ट्रस्ट के भंवर गदावत, महावीर सिंघवी, महावीर देवड़ा, अशोक बोहरा, हितेश मुंडलिया , जितेंद्र झाझणावत , कल्पेश मुंडलिया , हेमंत मालवी, हेमंत पुंजावत, गजेंद्र बोहरा, विनोद भोजावत, इंदर खलुडिय़ा, कमलेश मुंडलियां सहित श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Exit mobile version